गुरुग्राम। हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड पडऩी शुरु हो गई है। सर्दी से बचाव के लिए जहां लोग अलाव तापने पर मजबूर हैं, वहीं वहीं समृद्ध लोगों से यह उम्मीद भी रखते हैं कि उनकी ओर से कोई गर्म कपड़े आदि उन्हें प्राप्त हो जाएं ताकि वे इस ठंड से मुकाबला कर सकें। रात्रि में भी ठंड असहाय लोगों को परेशान कर रही है। हालांकि जिला प्रशासन ने खुले आसमान के नीचे रहने वाले लोगों के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था भी की हुई है, लेकिन यह व्यवस्था पर्याप्त नहीं हैं। अक्सर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ये असहाय परिवार खुले आसमान के नीचे रात बिताने के लिए देखने को मिल रहे हैं। कई क्षेत्रों में लोगों को सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते हुए देखा जा सकता है। विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी अपनी ओर से इन असहाय लोगों को गर्म कपड़े आदि उपलब्ध कराने में भी जुटी है, लेकिन इस बार इस प्रकार की संस्थाएं कम ही दिखाई दे रही हैं। जिला प्रशासन ने भी इन असहाय लोगों से आग्रह किया है कि वे स्थापित किए गए रैन बसेरों का लाभ उठाएं। रैन बसेरों में बिस्तर आदि की सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं। शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 17 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस बताया गया है। मौसम के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा। बादल छाए रहेंगे। शीत लहर धूप का एहसास होने ही नहीं देती।
हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड से परेशान हैं साईबर सिटीवासी

