NCRदेशराज्य

हाईमास्क लाइट से जगमगा उठा सूर्य विहार क्षेत्र

गुडग़ांव, कोरोना वायरस का असर शहर के विभिन्न क्षेत्रों
में चल रहे विकास कार्यों पर भी पड़ा दिखाई दे रहा है। जो विकास कार्य
लॉकडाउन से पूर्व शुरु किए गए थे, कोरोना के चलते उनमें व्यवधान आ गया
था, लेकिन नगर निगम प्रशासन ने लॉकडाउन के चौथे चरण में कुछ विकास
कार्यों को कराना शुरु कर दिया था। इसी क्रम में सूर्य विहार क्षेत्र में
लॉकडाउन से पूर्व हाईमास्क लाइट के लिए भारी-भरकम पोल तो खड़ा कर दिया
गया था, लेकिन लॉकडाउन होने के कारण इस पर लाइट नहीं लग सकी थी। चौथे चरण
के लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र के निगम पार्षद संजय प्रधान के प्रयासों से
हाईमास्क लाइट पोल पर लग गई है। बीती देर सायं संजय प्रधान ने हाईमास्क
लाइट का बटन दबाकर विधिवत रुप से इसका शुभारंभ भी किया। बटन दबाते ही
पूरा क्षेत्र रोशनी से जगमगा उठा। संजय प्रधान ने क्षेत्रवासियों को
आश्वस्त किया है कि क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी
जाएगी। सभी आवश्यक सुविधाएं अवश्य ही प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई
जाएगी, जिसके लिए वह प्रयासरत हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के ईश्वर सिंह
दहिया, निर्मल कुमार, सतीश कुमार सहित कालोनीवासी भी बड़ी संख्या में
मौजूद रहे। सभी ने निगम पार्षद के प्रयासों की सराहना की।

Comment here