NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

हरियाणा में डिजिटल शिक्षा क्रांति की हुई शुरूआत जरुरतमंद बेटियों को मिल रहा है लाभ : शील मधुर  

गुरुग्राम। महिला सशक्तिकरण और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए फिरोजपुर झिरका स्थित मां शांति कंप्यूटर स्किल सेंटर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शील मधुर शामिल हुए। शील मधुर का कहना है कि बेटियों की शिक्षा के लिए समर्पित यह सेंटर आज डिजिटल शिक्षा का एक मिसाल बन चुका है। बड़ी संख्या में छात्राएं तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। आगामी एक नवम्बर से नया सत्र प्रारंभ होगा, जिसमें बेसिक कंप्यूटर कोर्स के अलावा ग्राफिक डिजाइनिंग, फोटो सॉफ, एम एस आफिस, डिजिटल मार्केटिंग, अकाउंट टैली, आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस जैसे आधुनिक साफ्टवेयर तकनीकी कोर्स सिखाए जाएंगे। उनका कहना है कि आगामी सत्र से कंप्यूटर प्रशिक्षण के साथ-साथ सिलाई, कढ़ाई, बुनाई और अन्य हुनर आधारित कोर्स भी शुरू करने की कोशिश की जाएगी ताकि बेटियां न केवल डिजिटल रूप से सशक्त हों, बल्कि पारंपरिक कला और स्वावलंबन के क्षेत्र में भी आगे बढ़ें। उनका कहना है कि मेवात में इस पहल की सफलता के बाद अब यह मिशन पूरे हरियाणा में विस्तारित करने का प्रयास किया जाएगा। हमारा लक्ष्य है कि राज्यभर में और बहुत से नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान खोले जाएं, ताकि हर बेटी डिजिटल युग में पीछे न रह जाए। उन्होंने बताया कि यह सारे संस्थान निशुल्क संचालित किए जाएंगे ताकि गरीब परिवारों की बेटियां भी तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सकें। कंप्यूटर प्रशिक्षण में अदीति नहलिया ने प्रथम, अरबिना ने द्वितीय, और रिजवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। संस्थान के मैनेजर जफरूद्दीन, प्रशिक्षक जब्बार खान, और रिटायर्ड एसपी मोहम्मद इसाक खान डायरेक्टर कंप्यूटर सेंटर को शील मधुर आईपीएस ने प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजन में राष्ट्रीय कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान गाजियाबाद के डायरेक्टर सज्जन कुमार, डॉ. निशेष, डॉ. विक्रम सिंह, मौसम माहौली, साजिद हुसैन, अनीस अहमद, सीमा कुमारी, कशमीना आदि मौजूद रहे।