गुरुग्राम नगर निगम के नोडल अफसर आर एस बाठ आज सोहना टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स पर पहुंचे।जहां उन्होंने वार्ड 12,13 के लोगों की मीटिंग ली।जहां वार्ड पार्षद और टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के अधिकारी भी मौजूद थे।उसके अलावा सैकड़ो की संख्या में लोग जिनमें महिलाएं भी मौजूद थी।इस अवसर पर नोडल अफसर आर एस बाठ ने लोगों को टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स की 10 एकड़ को जल्द कब्जा मुक्त करने के लिए कहा और नशा बेचने वाले घरों को भी चिन्हित करने के लिए भी कहा।जहां उन्होंने बताया आज अनैतिक कार्य और नशा बेचने को लेकरपुलिस नाके बंदी कर रही है।जिससे हमारा सोहना बदनाम हो रहा है।कहा हमारा प्रदेश बदनाम नहीं होना चाहिए सोहना बदनाम नहीं होना चाहिए।जितने भी कॉलोनी के लोग हैं मुझे लिख कर दे दोआप की कॉलोनी में बदनामी हो रही है ।जो नशा बेच रहा है उस घर पर पोस्टर लगा दोकहा अगर हम अच्छा फैसला कर सकते हैं तो गलत घर भी नहीं छोड़ सकते।वार्ड नम्बर 12 और 13 पहाड़ कॉलोनी के लोग मौजूद थे।पार्षद भी मौजूद थे।जो गलत है उसे किसी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा 8 साल से जो लोगों ने टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स की जगह पर कब्जा किया है उनके मकान तोड़ेंगे।कहा 5 जे सी बी लगी तो पांच दिन लगेंगे ।आर एस भट्ट की चेतावनी है हम तोड़ेंगे नशा नहीं बेचने देंगे। पार्षदों को ड्यूटी लगाएंगे और तोड़ने में सहयोग करना पड़ेगा।
कहा मेरा काम करने का स्टाइल अलग है ।खाना भी आपके घर चाय भीआपके घर लूंगा।आप ही बताओगे और जिन मकानों में नशा बिक रहा है नाम दो उनके घर पर लाल निशान लगाकर उन्हें कल से तोड़ेंगे।जब उन्होंने उपस्थित लोगों को हाथ उठाकर बोलने के लिए कहा कि नशा बेचने वाले इन कॉलोनी में रहने चाहिए या नहीं तो लोगों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति जताई और नशा नहीं बेचने के लिए कहा।अब देखना यह होगा कि दिए गए 10 दिन में ये लोग अपने मकान को खाली करेंगे या पिछले 8 सालों से यही कब्जा जमाए रहेंगे।