गुडग़ांव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना
वायरस को लेकर शुक्रवार को देशवासियों के नाम दिए गए संदेश का सामाजिक,
धार्मिक व आम जनता ने भी पूरा समर्थन देने का वायदा किया है।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में देशवासियों से आग्रह किया है कि वे आगामी
5 अप्रैल, रविवार रात्रि 9 बजे अपने घरों की लाईटें बंद कर दीप मालाएं
बनाएं और अपनी-अपनी सुविधाओं के अनुसार दीप प्रज्जवलित कर अंधकार से
उजाले की ओर बढ़ें। प्रधानमंत्री ने पूर्व में की गई घोषणाओं के प्रति भी
देशवासियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि वे इस कार्यक्रम को
भी पूर्व की भांति सफल बनाएंगे। सामाजिक संस्था फरिश्ते गु्रप के चेयरमैन
पंकज वर्मा, कुलभूषण भारद्वाज आदि का कहना है कि प्रधानमंत्री का यह
संदेश कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए पूर्व की घोषणाओं के अनुसार
रामबाण साबित होगा। पूरे राष्ट्र को एकसूत्र में बांधने का कार्य अपने
संदेशों के माध्यम से प्रधानमंत्री कर रहे हैं। देशवासियों को उनके इस
संदेश का पूरी तरह से पालन करना चाहिए, तभी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप
से देश, स्वयं व अन्य लोगों को बचाया जा सकता है। उन्होंने समाज के हर
वर्ग से आग्रह किया है कि अपने घरों में रविवार की रात्रि को 9 बजे दीप
माला बनाएं।
Comment here