गुडग़ांव, उड़ीसा के पूर्व सांसद व स्वतंत्रता सेनानी
पदमश्री भवानीचरण पटनायक के आकस्मिक निधन पर भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक
संघ से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया है। हरियाणा कला परिषद के पूर्व
निदेशक अजय सिंहल का कहना है कि पटनायक के देहावसान की खबर से
गुडग़ांववासी काफी आहत हैं। लॉकडाउन के कारण श्रद्धांजलि सभा का कोई
कार्यक्रम नहीं रखा गया। लोगों ने घरों में रहकर ही उन्हें श्रद्धासुमन
अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि उन्हें अपने चरणों में स्थान
दें और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें। सिंहल का कहना है कि
उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढक़र भाग लिया था और वह 3
बार सांसद भी चुने गए थे तथा उन्होंने उड़ीसा प्रदेश का प्रतिनिधित्व
किया था। वह उड़ीसा की राजनीति में अपना अहम स्थान रखते थे।

https://t.me/s/officials_pokerdom/3310
https://t.me/s/be_1win/832