गुरुग्राम। गुरुग्राम को एक आदर्श, स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाने की दिशा में नगर निगम गुरुग्राम ने अपनी मुहिम को और तेज़ कर दिया है। नगर निगम द्वारा शहरभर में चल रहे विशेष सफाई अभियान के तहत सडक़ों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों की नियमित सफाई के साथ-साथ गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स और सेकेंडरी कचरा कलेक्शन पॉइंट्स को भी व्यवस्थित रूप से साफ किया जा रहा है। साथ ही, सडक़ों पर जमी मिट्टी को हटाने के लिए एक विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है जिससे शहर की सुंदरता में और निखार आएगा।इस सफाई अभियान की कमान खुद नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया के नेतृत्व में संभाली जा रही है। उनके कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में अतिरिक्त निगमायुक्त यश जालुका और रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार, विशाल कुमार, डॉ. जयवीर यादव और सुमित कुमार लगातार क्षेत्रों का दौरा कर निरीक्षण कर रहे हैं। सभी अधिकारियों को उनके जोनों में कार्यभार सौंपा गया है ताकि सफाई व्यवस्था में कोई कोताही न रह जाए। वहीं, सभी वरिष्ठ सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक व सहायक सफाई निरीक्षक भी लगातार कार्य कर रहे हैं। विशेष रूप से सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता व तत्परता से समाधान सुनिश्चित करने के चलते नागरिकों का भी सहयोग निगम को मिल रहा है।
केंद्र और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों पर अमल
केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में सफाई अपनाओ – बीमारी भगाओ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में केवल सफाई तक सीमित नहीं रहकर नागरिकों की भागीदारी को भी प्राथमिकता दी जा रही है। नगर निगम द्वारा हर दिन वार्ड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। शनिवार को वार्ड नंबर 10 के कादीपुर क्षेत्र में पार्षद महावीर यादव के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार ने नागरिकों से संवाद किया और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वच्छता के छह मूल मंत्र बताकर नागरिकों से उनके पालन की अपील की और कहा कि स्वच्छ हाथ, स्वच्छ घर, स्वच्छ आस-पड़ोस, स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ नालियां एवं जल निकाय, स्वच्छ सार्वजनिक स्थल आदि 6 मूल मंत्रों के पालन से न केवल व्यक्तिगत बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य को भी सशक्त बनाया जा सकता है।
नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि टीम एमसीजी गुरुग्राम को स्वच्छ और बेहतर शहर बनाने के लिए संकल्पित है और जनसहयोग से यह लक्ष्य अवश्य प्राप्त किया जाएगा। आने वाले दिनों में यह अभियान और अधिक गति पकड़ेगा। हर वार्ड में न केवल सफाई बल्कि नागरिक सहभागिता को भी प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि हर नागरिक को एक स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित वातावरण प्राप्त हो।