गुरुग्राम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत
अभियान को लेकर प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन भी प्रयासरत है। इस
अभियान के तहत जहां शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को महत्व दिया
जा रहा है, वहीं आम लोगों को भी स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित करने में
कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जा रही है। विभिन्न सामाजिक संस्थाएं भी इस
कार्य में अपना पूरा योगदान दे रही हैं। सामाजिक संस्था टीन्स ऑफ गॉड ने
भी स्वच्छ भारत अभियान में में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संस्था
के अध्यक्ष आयुष जैन व अदिति जैन ने बताया कि स्वच्छता के प्रति
शहरवासियों को नुक्कड़ नाटकों व प्रदर्शनी आदि लगाकर जागरुक भी किया गया
है। लोगों को समझाया गया कि अपने घरों के आस-पास कूड़ा-करकट एकत्रित न
होने दें। सार्वजनिक स्थानों पर भी कूड़ा-करकट न फैलाएं। सफाई व्यवस्था
सही रहेगी तो विभिन्न बीमारियों से भी बचा जा सकेगा। संस्था के कार्यों
से प्रभावित होकर नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह, नगर निगम मेयर मधु
आजाद व अन्य अधिकारियों ने संस्था को स्वच्छता चैंपियन व स्वच्छता
उत्प्रेरक पुरुस्कार भी दिए हैं और संस्था से आग्रह किया है कि वे
स्वच्छता को लेकर जागरुकता अभियान जारी रखें। संस्था के पदाधिकारियों का
कहना है कि इस कार्य में उन्हें संस्था के सदस्यों के अलावा शहरवासियों
का भी पूरा समर्थन और सहयोग मिल रहा है। उनका यह अभियान आगे भी जारी
रहेगा।

https://t.me/s/officials_pokerdom/3536
https://t.me/s/IZZI_officials
https://t.me/s/kazino_s_minimalnym_depozitom/22