NCRअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशराज्य

स्ट्रीट डॉग्स व पक्षियों की जिंदगी बचाने के लिए साईं सेवा फाउण्डेशन ने चलाई है मुहिम

गुरूग्राम, बढ़ती गर्मी से इंसान तो परेशान हैं ही, जीव-जंतुओं को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के कारण पक्षी व जीव-जंतु भोजन, पानी के अभाव में दम तोड़ते भी दिखाई दे रहे हैं।
जीव-जंतुओं की सेवा व अन्य सामाजिक कार्यों में प्रयासरत साईं सेवा
फाउण्डेशन ने पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने का बाउल तैयार किया है और
इस बाउल को शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर दाना-पानी डालकर रखा गया
है, ताकि पक्षी दाना-पानी ले सकें और उनका जीवन बच सके। संस्था के
अध्यक्ष रवि बंसल का कहना है कि उनकी संस्था स्ट्रीट डॉग्स व
पशु-पक्षियों के लिए पिछले काफी समय से कार्य करती रही है। संस्था ने
तैयार कराई गई बाउल भाजपा की जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ को भेंट करते हुए
उनसे आग्रह किया कि इन बाउल्स को विभिन्न स्थानों पर रखवाया जाए। उनसे यह
आग्रह भी किया गया कि संस्था की इस मुहिम में वह भी सहयोग करें। रवि बंसल
का कहना है कि यह बाउल्स संस्था से निशुल्क प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने समाजसेवियों से भी आग्रह किया है कि पशु-पक्षियों की जिंदगी
बचाने के लिए वे संस्था को सहयोग करें।

Comment here