गुडग़ांव, लॉकडाउन के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में
विकास कार्य बाधित हो गए थे, जिससे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न
समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। सैक्टर 4/7 चौक पर सडक़ काफी समय से टूटी हुई
है, जिसमें गहरे गड्ढे भी हो गए हैं। यह चौक शहर के व्यस्ततम चौक में से
एक माना जाता है। क्योंकि इसी चौक से रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, राजीव
चौक, राष्ट्रीय राजमार्ग आदि क्षेत्रों में पहुंचा जा सकता है। हजारों की
संख्या में वाहन इस चौक से गुजरते हैं। सडक़ में गड्ढे होने के कारण वाहन
चालकों विशेषकर दोपहिया वाहनों के चालकों को भारी परेशानियों का सामना
करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में
नगर निगम के अधिकारियों व क्षेत्र के पार्षद से भी शिकायत कर ली है,
लेकिन समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। क्षेत्रवासियों का
कहना है कि अब तो लॉकडाउन खत्म हो चुका है और विकास कार्य भी शुरु हो गए
हैं, ऐसे में इस सडक़ का भी जीर्णोद्धार नगर निगम प्रशासन को करा देना
चाहिए।

https://t.me/officials_pokerdom/3488
https://t.me/s/lex_officials
https://t.me/s/Martin_officials