गुडग़ांव, ऊर्जा के क्षेत्र में कार्यरत कोरियाई कंपनी
सेरोजेम इंडिया ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष
में 20 लाख रुपए देने की घोषणा की है। कंपनी के सीईओ को सूक बोंग का कहना
है कि सभी देशवासियों को कोरोना से बचाव के लिए देश की सरकार द्वारा
घोषित किए गए लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करना चाहिए। उनका दृढ विश्वास
है कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना से निपटने के लिए जो कार्यवाही की जा
रही है, वह पूरी तरह से ठीक है। सभी के सहयोग से इस संक्रामक महामारी से
लड़ा जा सकता है। शीघ्र ही भारतवासी इस कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकेंगे
और धीरे-धीरे सबकुछ सामान्य हो जाएगा। कंपनी देश में समाज कल्याण के
कार्य पहले से ही करती रही है।
सेरोजेम इंडिया ने प्रधानमंत्री कोष में दिया 20 लाख रुपए का अंशदान


https://t.me/s/Beefcasino_officials