NCRदेशराज्य

सेफलर इंडिया ने पीएम केयर्स फंड में दिया एक करोड़ 27 लाख रुपए का योगदान

गुडग़ांव, कोरोना वायरस की लड़ाई में हर कोई अपना सहयोग दे
रहा है। कई प्रतिष्ठान भी अपना योगदान देने में पीछे नहीं हैं। औद्योगिक
एवं ऑटोमैटिव क्षेत्र की अग्रणी सेफलर इंडिया ने अपने सामाजिक
उत्तरदायित्व का निर्वाह करते हुए कोरोना से सामना करने के लिए बड़ी
संख्या में 60 लाख रुपए के स्वास्थ्य उपकरण खरीदकर अस्पतालों को उपलब्ध
कराया है। संस्था के उपाध्यक्ष शांतनु घोषाल का कहना है कि देश मुश्किलों
के दौर से गुजर रहा है। इसलिए प्रतिष्ठान के कर्मचारियों ने जहां अपने
वेतन का एक हिस्सा स्वैच्छा से पीएम केयर्स फंड में दान किया है, उतनी ही
राशि प्रतिष्ठान ने भी मिलाकर पीएम केयर्स फंड में एक करोड़ 27 लाख रुपए
की राशि दान दी है। कोरोना पीडि़तों के उपचार के लिए भी प्रतिष्ठान की ओर
से चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि कोरोना पीडि़तों को इनका लाभ
मिल सके और वे शीघ्र स्वस्थ हो सकें।

Comment here