गुडग़ांव, कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की घोषणा की हुई
है, ताकि लोग अपने घरों में रहकर कोरोना से बचाव कर सकें। इस दौरान
जरुरतमंदों व असहाय लोगों को भोजन आदि की कोई समस्या उत्पन्न न हो, इसके
लिए विभिन्न संस्थाएं प्रयासरत हैं और वे जरुरतमंदों को भोजन भी उपलब्ध
करा रही हैं। इसी क्रम में नगर निगम के स्ट्रीट लाइट कॉन्टे्रक्टर व
शांति इलेक्ट्रिकल्स के निदेशक ललित पाराशर तथा जेजेपी के वरिष्ठ नेता
दलवीर धनखड़ आदि के सहयोग से पिछले करीब 50 दिनों से जरुरतमंदों को दोनों
समय का भोजन सूर्य विहार क्षेत्र में उपलब्ध करा रहे हैं। दलवीर धनखड़ का
कहना है कि असहाय व जरुरतमंदों को भोजन की समस्या का समाधान
क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया हुआ है। इस संकट की घड़ी में असहाय
लोगों को भोजन उपलब्ध कराना एक पुण्य का कार्य है। उनका यही प्रयास रहा
है कि कोई भूखा न रहे। उनकी पूरी टीम प्रवासी मजदूरों का पूरा ध्यान रख
रही है।

Slot tại 888slot có chế độ tiết kiệm dữ liệu – giảm chất lượng hình ảnh nhẹ để phù hợp với mạng yếu, giúp bạn chơi liên tục dù ở vùng sâu vùng xa. TONY01-06S