गुडग़ांव, कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग अपने घरों
में ही हैं। दिहाड़ीदार मजदूरों को भोजन आदि की कोई समस्या न रहे, इसके
लिए स्वंयसेवी संस्थाएं जिला प्रशासन के माध्यम से जरुरतमंदों को भोजन भी
उपलब्ध कराती आ रही है। कुछ क्षेत्र के जागरुक लोग भी इस नेक कार्य में
अपना सहयोग दे रहे हैं। इसी क्रम में सूर्य विहार कालोनी के जागरुक लोगों
ने कालोनी से लगते क्षेत्रों में जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने का
बीड़ा उठाया हुआ है। कालोनीवासी ईश्वर सिंह दहिया, निर्मल कुमार व सतीश
यादव का कहना है कि क्षेत्रवासियों के सहयोग से पिछले एक पखवाड़े से
नियमित रुप से क्षेत्र में रहने वाले जरुरतमंद परिवारों को भोजन बनाकर
उपलब्ध कराया जा रहा है। उनकी सोच है कि लॉकडाउन के चलते ये परिवार भूखे
न रहें। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी आग्रह किया है कि वे इस पुण्य के
कार्य में अपना सहयोग करें, ताकि जरुरतमंदों को आगामी 3 मई तक लॉकडाउन
अवधि में भोजन उपलब्ध कराया जा सके।
��रकार से आग्रह किया है कि
मध्यम वर्ग के लिए भी सरकार कुछ सोचे। स्कूलों को फीस न बढ़ाने दें,
अपितु कुछ राहत अवश्य घोषित करे। लॉकडाउन के समय की फीस न ली जाए, ताकि
मध्यम वर्ग के अभिभावक आर्थिक रुप से होने वाली परेशानी से बच सकें।
Comment here