NCRदेशराज्य

सूर्य ग्रहण को लेकर शहरवासी दिखाई दिए उत्साहित घरों की छतों पर एक्सरे की फिल्म से सूर्य ग्रहण को देखने के प्रयास में लगे रहे लोग

गुडग़ांव, रविवार को जून माह का दूसरा ग्रहण पड़ा। यह
ग्रहण सूर्य ग्रहण के रुप में था। इस ग्रहण को लेकर सभी बड़े उत्साहित
थे। सूर्य ग्रहण प्रात: करीब 10 बजे शुरु हुआ और दोपहर डेढ़ बजे तक चला।
आसमान में बादल होने के कारण सूर्य बादलों में ही अधिक समय तक रहा।
बादलों की आंखमिचौली चलती रही। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोग अपनी
छतों से चश्मा लगाकर सूर्य ग्रहण देखने का प्रयास करते रहे। कुछ लोग,
जिनमें अधिकांश बच्चे शामिल थे वे एक्सरे की फिल्म से ही सूर्य ग्रहण को
देखने के प्रयास में लगे रहे। सूर्य ग्रहण को लेकर बच्चे अच्छे-खासे
उत्साहित दिखाई दिए। आषाढ़ माह में लग रहे इस ग्रहण को लेकर ज्योतिष कई
भविष्यवाणियां भी कर रहे थे। उनका मानना है कि यह ग्रहण देश और दुनिया के
लिए ठीक नहीं है। यह ग्रहण राहू ग्रस्त है, जिसके कारण भूकंप, आगजनी,
देश-विदेश में तनाव, विवाद आदि के हालात बन सकते हैं, लेकिन फिर भी लोगों
ने सूर्य ग्रहण को अपने-अपने संसाधनों से देखा। हालांकि नेत्र रोग
विशेषज्ञ लोगों से आग्रह कर रहे थे कि वे इस ग्रहण को चश्मे आदि से न
देखें। क्योंकि इसका आंखों पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है। सूर्य के बादलों
में छिपा होने के कारण काफी समय तक धूप गायब होने का एहसास करते रहे।

Comment here