देशबिज़नेसराज्यविदेश

सूक्ष्म, लघु व मध्यम श्रेणी के उद्यमियों के लिए डिजिटल बैंकिंग को लेकर बैंक ने किया कार्यक्रम का आयोजन

गुडग़ांव,  26 अप्रैल (अशोक): डिजिटल बैंकिंग की विस्तृत जानकारी देने के
लिए आईसीआईसीआई बैंक प्रबंधन ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें
सूक्ष्म, लघु और मध्यम श्रेणी के उद्यमी शामिल हुए। बैंक के रिटेल बिजनेस
हेड अतुल अरोड़ा ने डिजिटल बैंकिंग के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि
सूक्ष्म, लघु और मध्यम श्रेणी के उद्योग बैंक से जुड़े हैं और बैंक के
साथ बड़ा कारोबार भी करते हैं। ये अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। उन्होंने
कहा कि इन उद्योगों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि उन्हें समय पर
वित्तीय सहायता उपलब्ध नहीं हो पाती। इसके लिए बैक ने पूरी व्यवस्था कर
दी है। कार्यक्रम में उद्यमियों व बैंक से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर
भी विचार किया गया।  विदेशी मुद्रा बाजार के भविष्य पर भी चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम में बैंक के वरिष्ठ पदाधिकारी व उद्योगों के प्रतिनिधि
शिशिर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, नवीन कुमार, गौरव अरोरा, गौरव अग्रवाल आदि
मौजूद रहे।

Comment here