NCRअर्थव्यवस्थादेशराजनीतिराज्य

सुधीर तनेजा हत्याकांड पुलिस आयुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन सौंपकर की आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

गुडग़ांव, नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उप महापौर यशपाल बतरा
की अगुवाई में सोमवार को पुलिस आयुक्त से प्रतिनिधिमंडल मिला। यशपाल बतरा
ने पुलिस आयुक्त से आग्रह किया कि गत माह 28 मई को व्यवसायी सुधीर तनेजा
पर हमलावरों ने गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी थी। घटना को घटित हुए 13
दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस इस मामले में आज तक भी आरोपियों को गिरफ्तार
नहीं कर पाई है। पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि हमलावरों
को 7 दिन के भीतर गिरफ्तार किया जाए। यशपाल बतरा ने बताया कि पुलिस
आयुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी
सजा दिलापई जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में मृतक के परिजन, धु्रव तनेजा, सुभाष
गांधी, इंद्रजीत अबरोल, सुरेंद्र खुल्लर, एससी नागपाल, राजेश अरोड़ा,
रामलाल ग्रोवर, राजेंद्र खत्री व आशीष तनेजा शामिल थे।

Comment here