NCRTechnologyUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

सी एम फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति विभाग की पनीर और रसगुल्ले की दुकान पर रेड।

सोहना मुख्यमंत्री उड़न दस्ता एवं खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त कार्यवाही में सोहना की अनाज मंडी में नकली पनीर और रसगुल्ला सहित देसी घी और खोए की दुकान पर छापेमारी की।मुख्यमंत्री उड़न दस्ता और खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम जैसे ही अनाज मंडी में श्याम रसगुल्ला भंडार पर पहुंची अनाज मंडी में हड़कंप मच गया। जहां सी एम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि सोहना की अनाज मंडी में मेवात से गाड़ियों में लाकर नकली पनीर बेचा जाता है। उस पर संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए बुधवार रात छापेमारी की जो शाम 6:30 बजे से रात 9:30 बजे तक चली। जहां सी एम फ्लाइंग के अधिकारी इंस्पेक्टर सुरेश और खाद्य आपूर्ति विभाग के डॉक्टर रमेश चौहान ने बताया मेवात से तीन गाड़ियों में 1496 किलो पनीर पकड़ा है जो हथीन के खाईका और अन्य गांव में बनी पनीर की भट्ठियों से सोहना गुरुग्राम में सप्लाई किया जाता है। इसके अलावा 30 किलो खोया, 200 किलो रसगुल्ला, जो श्याम रसगुल्ला भंडार से सैंपल लिए उसके अलावा 70 किलो की दुकान से उसका भी सेंपल लिया है। इन सभी को मिलाकर 6 सैंपल एकत्रित किए हैं ।जिन्हें लैब में भेजा जाएगा और लैब की जांच में अगर सैंपल फेल पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आपको यह भी बता दे की मेवात से नकली पनीर का काम लगातार पिछले दो दशक से जारी है। जिस पर आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती  जबकि डॉक्टर रमेश चौहान समय-समय पर मेवात की सी  एम फ्लाइंग के साथ कार्रवाई को अंजाम देते हैं। जहां शहर वासियों का मानना है और खाद्य आपूर्ति विभाग नकली पनीर निर्माता और विक्रेताओं पर ठोस कार्रवाई करें तो यह लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते। यह केवल खानापूर्ति ही होती है।अब देखना यह होगा कि रात में पकड़ी गई पनीर और घी सहित खोए के सेंपल में कितने फेल और कितने पास होंगे समय बताएगा या विभाग बताएगा।