NCRदेश

सीटू 21 अप्रैल को अपने घरों व कार्य स्थलों पर खाली बर्तन बजाकर मनाएगी मांग दिवस आज आशा व आंगनवाड़ी वर्कर्स आदि मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर देंगे ड्यूटी

गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन
की घोषणा की हुई है। सभी लोग अपने घरों में रहकर ही कोरोना से बचाव का
प्रयास कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान सभी विभागों के अधिकारी व कर्मी भी
अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हालांकि दिहाड़ीदार मजदूरों व जरुरतमंदों की
सहायता जिला प्रशासन यथासंभव कर भी रहा है। श्रमिकों का प्रतिनिधित्व
करने वाले संगठन सीटू का मानना है कि दिहाड़ीदार व जरुरतमंदों को
पर्याप्त सहायता नहीं दी जा रही है, जिससे उनमें रोष व्याप्त होता जा रहा
है। सीटू की प्रदेशाध्यक्ष सुरेखा, महासचिव जयभगवान व कोषाध्यक्ष विनोद
कुमार का कहना है कि श्रमिकों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल रही हैं,
जिसको लेकर सीटू लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आगामी 21
अप्रैल को दोपहर 12 बजे 10 मिनट के लिए घरों व कार्य स्थलों पर खाली
बर्तन बजाकर सरकार से मांग करेंगे कि इन मजदूरों को सूखा राशन व साढ़े 7
हजार रुपए प्रति मजदूर नगद राशि का हस्तानांतरण किया जाए। इसी मांग को
लेकर आज 18 अप्रैल को प्रदेश की सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं
हैल्पर्स, स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी, ग्रामीण सफाईकर्मचारी आदि भी सुरक्षा
उपकरणों की उपलब्धता व सामाजिक सुरक्षा के मुद्दों को लेकर काली पट्टी
बांधकर लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी देंगे। उनका कहना है कि अपनी जान की
परवाह न करते हुए ये सभी वर्कर्स कोरोना वायरस के चलते अपनी डयूटी दे रहे
हैं, लेकिन इनके लिए बीमा कवरेज व डबल वेतन की घोषणा सरकार द्वारा नहीं
की गई है। उनका कहना है कि मजदूरों को भाषण नहीं राशन चाहिए

Comments (3)

  1. Giao diện website và ứng dụng cũng chính là điểm gây ấn tượng đặc biệt với hội viên. 888SLOT Nền tảng cho sử dụng màu sắc hài hòa, đơn giản nhưng khi kết hợp với nhau tạo cảm giác thu hút đặc biệt. Ngoài ra, hệ thống điều hướng, danh mục đều sắp xếp vô cùng khoa học nên dù bạn có là thành viên mới thì cũng sẽ dễ dàng tìm thấy thông tin mong muốn nhanh chóng. TONY12-15

  2. Với tỷ lệ cược hấp dẫn, cập nhật liên tục và nhiều loại kèo đa dạng, bạn sẽ cảm thấy hồi hộp và phấn khích trong từng trận đấu. telegram 888slot Các trận đấu được cập nhật trực tiếp giúp bạn theo dõi và điều chỉnh cược một cách dễ dàng. TONY12-15

Comment here