गुडग़ांव, कोरोना महामारी से बचाव के निर्देशों का पालन
करते हुए श्रमिक संगठन सीटू जिला एवं ब्लॉक स्तर की यूनियनों ने
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मई दिवस के शहीदों को याद किया। गुडग़ांव
सीटू के जिला उपाध्यक्ष कामरेड वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सामाजिक
दूरी अपनाते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया। सीटू के जिला सह सचिव कामरेड
एसएल प्रजापति का कहना है कि कोरोना वायरस द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से
सबसे बड़ी त्रासदी है। कोरोना का सामना करने के लिए स्वास्थ्यकर्मी,
चिकित्साकर्मी, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ व सफाईकर्मी अपनी जान की बाजी
लगाकर निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। ये सब बधाई के पात्र हैं। इस आयोजन में
शामिल सदस्यों ने प्रतिज्ञा ली कि मजदूर वर्ग कोरोना वायरस से लडऩे व
अपने स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए एकजुट है। घरों में रहकर लॉकडाउन का
पालन किया जा रहा है, लेकिन मजदूर वर्ग के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया
है। उन्होंने कहा कि मजदूर वर्ग को धर्म, क्षेत्र, नस्ल व जाति के आधार
पर विभाजित नहीं होने देंगे। शोषणकारी, पूंजीवादी व्यवस्था के खात्मे के
लिए एकजुट होकर संघर्ष करेंगे। मई दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी
गई। इस आयोजन में कामरेड राजेंद्र सरोहा, ईश्वर नास्तिक, ऊषा सरोहा,
सत्यनारायण, परभातीलाल, राजेश कुमार, बसंत कुमार सहित आशा वर्कर्स यूनियन
की प्रधान मीरा देवी आदि भी शामिल रही।
Comment here