गुरुग्राम। प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान काफी
सार्वजनिक सेवाओं को खोलने की अनुमति दी हुई है। सरकार ने गत 12 जुलाई से
सिनेमा घरों को भी 50 प्रतिशत दर्शकों की क्षमता के साथ कोरोना महामारी
से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए खोलने की अनुमति दे
दी थी। लेकिन सिनेमा संचालकों ने करीब 3 सप्ताह बाद ही पीवीआर व सिनेमा
घर खोलने की घोषणा की थी। गत दिवस शहर के विभिन्न मॉल्स स्थित पीवीआर
सिनेमा घरों को खोल दिया गया है। सिनेमा संचालकों ने सिनेमा हॉल को पूरी
तरह से सैनिटाईज करते हुए कोरोना से बचाव के लिए जारी सभी व्यवस्था भी की
हैं। सिनेमा घरों में दर्शकों की संख्या पहले दिन काफी रही। शनिवार को भी
गत दिवस की अपेक्षा दर्शकों की संख्या में थोड़ी वृद्धि अवश्य दिखाई दी।
सिनेमा संचालकों का कहना है कि नई हिंदी फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं।
हॉलीवुड की फिल्में ही उनके पास हैं जिन्हें दिखाया जा रहा है। आने वाले
दिनों में हिंदी फिल्में भी रिलीज हो जाएंगी। उनका मानना है कि वीकेंड पर
पीवीआर में दर्शकों की संख्या में अवश्य ही वृद्धि होगी। आज रविवार को
दर्शकों की संख्या अच्छी खासी रह सकती है। उनका कहना है कि पीवीआर में
टिकट के दामों में भी करीब 20 प्रतिशत का डिस्काउंट कर दिया गया है, ताकि
दर्शक सिनेमा घरों तक पहुंच सकें। कोरोना महामारी के चलते कई माह बाद
पीवीआर खुले हैं। प्रतिदिन पीवीआर को सैनिटाईज कराया जा रहा है।
Comment here