NCRअर्थव्यवस्थादेश

सार्वजनिक स्थलों पर न थूकें स्पीचिंग किल्स मोबाइल ऐप किया ईजाद

गुडग़ांव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस
से बचाव के लिए देशवासियों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर न
थूकें। ऐसे में उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। क्योंकि यह
वायरस मानव के थूक में एक से 3 दिनों तक सक्रिय रहता है। प्रधानमंत्री के
इस आग्रह को सामाजिक संस्था संबंध हैल्थ फाउण्डेशन ने स्पीचिंग किल्स
नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। संस्था के सीएफओ व ट्रस्टी अरविंद माथुर
का कहना है कि यह ऐप बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचकर सार्वजनिक स्थलों
पर नहीं थूकने के प्रधानमंत्री के संदेश को फैलाने में मदद करेगा। इस ऐप
को अन्य प्रदेशों आंध्र प्रदेश, असम, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र,
ओडिसा, यूपी व पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यकर्ताओं के
माध्यम से इस ऐप को उतारा है। उनका कहना है कि इस ऐप में थूकने पर एक लघु
वीडियो दिखाया जाता है और वो सवाल भी पूछे जाते हैं, जिनका सही उत्तर दिए
जाने पर यूजर को प्रतिभा प्रमाण पत्र भी दिया जाता है।

Comment here