NCRदेशराज्य

सार्ईं बाबा की कृपा से जरुरतमंदों की सेवा कर रहा है साईं सेवा फाउण्डेशन

गुडग़ांव, सामाजिक संस्था साईं सेवा फाउण्डेशन द्वारा पिछले
37 दिनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों स्थित झुग्गी-झौंपडिय़ों, मजदूर
बाहुल्य क्षेत्रों में जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष रवि बंसल का कहना है कि साईं बाबा, परिजनों एवं बड़े
बुजुर्गों के आशीर्वाद व दोस्तों के सहयोग से इस नेक कार्य को किया जा
रहा है। इन लोगों का सहयोग ही उन्हें यह कार्य करने में अपार शक्ति दे
रहा है। पालम विहार क्षेत्र का श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र हो या फिर
डूण्डाहेड़ा, राष्ट्रीय राजमार्ग व शहरी क्षेत्र के झुग्गी-झौंपडिय़ों में
रह रहे जरुरतमंदों को नियमित रुप से भोजन तथा बच्चों को दूध व फल उपलब्ध
कराए जा रहे हैं। उनका मानना है कि कोई भूखा न रहे, ताकि इस कोरोना वायरस
महामारी का सामना कर सकें। इस कार्य में कैलाश चौहान, विनय यादव,
जितेंद्र राठौड़, मानव गुप्ता, अभिषेक कटारिया, विनेश यादव, रितिक गहलोत
आदि पूरा सहयोग कर रहे हैं।

Comment here