गुडग़ांव, आदर्श ब्राह्मण सभा कोरोना महामारी से निपटने के
लिए प्रयासरत है, लेकिन सामाजिक सरोकार के जनकल्याण के कार्यों को भी
संस्था नहीं भूली है। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष नरोत्तम वत्स का कहना
है कि लॉकडाउन के दौरान समाज के माता-पिता अपने बच्चों के लिए रिश्ते
नहीं ढूंढ पा रहे हैं। उनकी समस्या का समाधान करने के लिए संस्था ने एक
निशुल्क वैवाहिक सेवा शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। यदि लॉकडाउन
खुल जाता है तो आगामी 24 मई को बसई रोड स्थित भगवान परशुराम वाटिका में
सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यदि लॉकडाउन नहीं हटता है तो संस्था जूम
क्लाउड मीटिंग के माध्यम से ऑनलाइन सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे संस्था से संपर्क कर 22 मई तक
अपना पंजीकरण करा लें। इस पुण्य के कार्य में संस्था के रामनिवास वत्स,
बीएम कौशिक, बलराज शर्मा, बृजेश पाठक व अनिल अत्री आदि जुटे हुए हैं।
Comment here