गुरुग्राम। प्रदेश के भिवानी जिले की महिला शिक्षिका मनीषा की निर्मम हत्या के विरोध में सामाजिक संगठनों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, युवा व संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। संयुक्त किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि मनीषा की नृशंस हत्या ने लोगों को झकझोर दिया है। यह केवल एक शिक्षिका की हत्या नहीं, अपितु समाज और शासन व्यवस्था की भी हत्या है। इस घटना ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है। लेकिन अभी तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होना बेहद चिंताजनक है। उनका कहना है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार बेटियों की सुरक्षा तक सुनिश्चित नहीं कर पा रही है। जब तक मनीषा को न्याय नहीं मिलेगा, संघर्ष जारी रहेगा। उनकी मांग है कि मनीषा के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।