NCRदेशराज्य

सामाजिक न्याय के संघर्षरत छात्रों की गिरफ्तारी को लेकर श्रमिक संगठनों ने मिनी सचिवालय पर किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

गुडग़ांव, श्रमिक संगठनों इंटक, एआईयूटीयूसी, एआईटीआईओ आदि
ने दिल्ली पुलिस द्वारा सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष कर रहे छात्रों के
ऊपर दमनचक्र चलाने व उनकी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए बुधवार को मिनी
सचिवालय पर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रशासनिक अधिकारी को
ज्ञापन सौंपा। श्रमिक संगठनों के श्रवण कुमार, बजीर सिंह व बलवान सिंह
आदि का कहना है कि जामिया मिलिया के छात्र सामाजिक न्याय को लेकर संघर्ष
करते रहे हैं। उनकी आवाज को दबाने के लिए पुलिस उन पर दमनचक्र चलाती रही
है। कई छात्रों को गिरफ्तार भी किया हुआ है। उन पर हिंसा भडक़ाने जैसे
आरोप लगाए गए हैं, जोकि गलत हैं। ज्ञापन में महामहिम से आग्रह किया गया
है कि मौलिक अधिकारों का दमन न किया जाए, सभी मामलों की समुचित जांच हो,
उसके बाद ही कार्यवाही की जाए व जेलों में बंद निर्दोष छात्रों को रिहा
भी किया जाए। संगठनों ने महामहिम को इन सभी मामलों में हस्तक्षेप करने का
आग्रह भी किया है। महिला और छात्रों के प्रति बढ़ रही हिंसा पर भी इन
संगठनों ने चिंता व्यक्त की है।

Comment here