गुडग़ांव,): लॉकडाउन में जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री
वितरित किए जाने का सिलसिला जारी है। भाजपा शीतला मंडल के अध्यक्ष
सीताराम सिंघल भी संजयग्राम व राजीव नगर क्षेत्रों में रहने वाले प्रवासी
श्रमिकों व जरुरतमंदों को सूखा राशन वितरित कर रहे हैं। उनका कहना है कि
इस दैवीय विपत्ति का सभी को मिलकर सामना करना होगा, तभी इस महामारी पर
काबू पाया जा सकता है। प्रवासी श्रमिक भी हमारे भाई हैं। यह हम सभी का
दायित्व बन जाता है कि वे भूखे न रहें और उन्हें समय पर भोजन आदि मिलता
रहे। सामाजिक दूरी का भी खाद्य सामग्री वितरण में पूरा ध्यान रखा जा रहा
है।
सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खाद्य सामग्री का किया वितरण

Comment here