NCRअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेश

साधु समाज पर हो रहे हमले हैं समाज के माथे पर बड़ा कलंक

गुडग़ांव, कोरोना की महामारी का सामना करने के लिए लोग
जहां अपने घरों में हैं, वहीं आए दिन साधुओं की निर्मम हत्याएं हो रही
हैं। पिछले दिनों महाराष्ट्र के पालघर में 2 साधुओं व उनके चालक की हत्या
का मामला अभी ठंडा हुआ भी नहीं था कि उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर क्षेत्र के
एक मंदिर में गत दिवस 2 साधुओं की निमर्म हत्या कर दी गई। इन सब घटनाओं
को लेकर धार्मिक क्षेत्रों में रोष व्याप्त होता जा रहा है। भगवान श्री
परशुराम सेवादल के अध्यक्ष पंडित अरुण शर्मा का कहना है कि देश में साधु
समाज पर आए दिन हमले हो रहे हैं। इससे साधु भी स्वयं को असुरक्षित महसूस
करने लगे हैं। वे इन घटनाओं को लेकर भयभीत हैं। उनका कहना है कि साधु
समाज अपना घर-बार त्याग कर जनकल्याण के लिए तप करता है। हिंदू समाज की
संस्कृति एवं सभ्यता को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहते हैं और ऐसे में
उनके ऊपर जो जानलेवा हमले व हत्याएं हो रही हैं ये सब समाज के माथे पर एक
कलंक हैं। उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह
किया है कि पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाएं और ऐसी
व्यवस्था भी की जाए कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो। साधु समाज
की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Comment here