गुरुग्राम। भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों स्थित मंदिरों व शिवालयों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम दिखाई दी। मंदिरों में बनी आकर्षक झांकियां भी श्रद्धालुओं का आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस अवसर पर भाजपा नेता अमित भारद्वाज ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर रायल भवानी एंक्लेव ,सूर्या विहार, स्नेह विहार, मारुति कुंज समेत क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों मे बतौर मुख्यअतिथि के रूप में सम्मिलित होकर भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया और श्रद्धालु परिवारजनों को शुभकामनाएं दीं। ।प्रभु श्रीकृष्ण से प्रार्थना है कि उनके दिव्य आशीर्वाद से क्षेत्र एवं प्रदेश के प्रत्येक परिवार का जीवन सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति से आलोकित हो। यह पावन पर्व हम सभी के जीवन में भक्ति, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे। अमित भारद्वाज ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव कार्यक्रम में बच्चों का मनोबल देखके अतिप्रसंग हुए एवं उनको सम्मानित भी किया गया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से जुड़े प्रसंगों तथा राधा-कृष्ण के प्रेम को चरितार्थ करती हुई झांकियां भी प्रदर्शित की गई। अमित भारद्वाज बताया कि छोटे बच्चे श्रीकृष्ण व राधा की वेशभूषा धारण किए शामिल हुए। मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से जुड़े प्रसंगों तथा राधा-कृष्ण के प्रेम को चरितार्थ करती हुई झांकियां भी प्रदर्शित की गई। सभी मंदिरों में बनाई गई झांकियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण यानि कि लड्डू गोपाल को पालने में झुलाकर अपनी श्रद्धा का प्रदर्शन किया। मध्य रात्रि में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सभी मंदिर व शिवालयों में शंखनाद से गुंजायमान हो गए। भजनों का आयोजन भी चलता रहा।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे भाजपा युवा मोर्चा गुरुग्राम महानगर के जिलाध्यक्ष लोकेश भारद्वाज मौजूद रहे। इस दौरान साथ मे जितेन्द्र राठी ,पुष्पेंद्र भारद्वाज, योगेश राघव, यश भारद्वाज, रिंकू शर्मा समेत कई गणमान्य साथी और लोग मौजूद रहे।