NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

सहकार भारती स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गुरुग्राम।सहकार भारती के स्थापना दिवस पर सहकार भारती की जिला कार्यकारिणी द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष राजेश खरब की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें संगठन से जुड़े सदस्य, पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। मंच संचालन जिला महामंत्री राजपाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य सहकारिता की भावना को सशक्त करना तथा समाज के प्रत्येक वर्ग तक सहकारिता के महत्व को पहुंचाना रहा। अध्यक्ष राजेश खरब ने आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि सहकारिता केवल एक आर्थिक व्यवस्था नहीं, अपितु भारतीय समाज की मूल जीवन पद्धति है, जो सहयोग, समर्पण और सामूहिक उन्नति के सिद्धांतों पर आधारित है। सहकार भारती राष्ट्रहित में सहकारिता को जनआंदोलन का स्वरूप देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। जिला उपाध्यक्ष दीवान सिंह ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को सहकारिता की सफलता की कुंजी बताया। विभाग अध्यक्ष प्रकाश बालोदिया ने सहकार भारती के संगठनात्मक विस्तार और सहकारी संस्थाओं को मजबूत करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। आयोजन को विजया चौहान व कांता आदि ने संबोधित किया। आयोजन को सफल बनाने संस्था के सदस्यों का सहयोग रहा। सभी ने सहकारिता को मजबूत करने और समाज के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया।