NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

 सहकार भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन गुडग़ांव में, मुख्यमंत्री को भी दिया आमंत्रण

गुरुग्राम।सहकार भारती द्वारा आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए सहकार भारती के शीर्ष अधिकारियों ने रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उन्होंने भेंट की है। उक्त जानकारी सहकार भारती के प्रांत प्रमुख मीडिया के विष्णु चौहान ने बताया कि गुडग़ांव जिले में सहकार भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन सुनिश्चित किया गया है जिसमें केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्री, वित्त मंत्री सहित अन्य प्रदेशों से भी सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में अतिथियों की लगभग 1000 की संख्या रहने का अनुमान है औैर साथ ही बड़ी संख्या में अतिथि भी कार्यक्रम में आएंगे। विष्णु चौहान का कहना है कि सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय जोशी के नेतृत्व में राष्ट्रीय महामंत्री दीपक चौरसिया, कृष्णा शर्मा, राजवीर सिंह, राजेंद्र शर्मा, डॉ सौरभ भीष्म ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से कार्यक्रम पर चर्चा कर उन्हें निमंत्रण पत्र भी दिया।