गुरुग्राम।सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्ट्रे डॉग्स को लेकर दिए आदेशों के बाद डॉग लवर्स लामबंद होकर अपना रोष प्रकट कर रहे हैं। इसी क्रम में सुशांत लोक की ग्लेरिया मार्केट के बाहर बड़ी संख्या में डॉग्स लवर्स ने एकत्रित होकर फिर से प्रदर्शन किया और स्ट्रे डॉग्स को लेकर दिए आदेश को रद्द करने की मांग की। उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। डॉग लवर्स का कहना है कि यदि सर्वोच्च न्यायालय उनकी नहीं सुनेगा तो कम से कम भगवान तो इन बेजुबानों की सुनेंगे। सुभाष सपरा, शिवम अरोड़ा, सोमाली, हर्शिला, पूजा, पुनीत, सुनीता सिंह, रिचा, सोनम, इशबीन, कीवा आदि का कहना है कि जिन स्ट्रे डॉग्स को लोग अपना दुश्मन मानते हैं, वह डॉग्स असल में इंसान के असली दोस्त और सहयोगी हैं। कुत्तों को हमेशा इन्सान का सबसे वफादार बताया गया है। उनका कहना है कि वह इन डॉग्स की वे अपनी मर्जी से सेवा करते हैं। उनका ध्यान रखते हैं, बावजूद इसके भी कई बार हमें आसपास रहने वाले लोगों के विरोध का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बेजुबान लोगों की सहायता करते हैं तभी यह इंसानों के बीच रहते हैं। आर्मी, पुलिस फोर्स में भी इन बेजुबानों को स्थान दिया गया है, लेकिन जिस तरह के कानून बनाकर बेजुबानों को इंसानों से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है, यह सरासर गलत है। सुप्रीम कोर्ट को इस फैसले पर एक बार फिर विचार करना चाहिए। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।