अर्थव्यवस्थाराज्य

सरकार के जल है तो कल है के अभियान को पलीता लगा रहे हैं अधिकारी व कर्मचारी मालिबू टाऊन क्षेत्र में एक सप्ताह से फटी हुई है पानी की पाइप लाइन

गुडग़ांव, प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन पानी की बर्बादी
को लेकर समय-समय पर एडवाइजरी जारी करता रहा है, लेकिन अधिकारियों व
कर्मचारियों की लापरवाही व इच्छाशक्ति के अभाव के चलते नगर निगम के
विभिन्न क्षेत्रों में पानी की लाइन फट जाने से प्रतिदिन पेयजल की
बर्बादी होती रहती है, जिससे संबंधित क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत बनी
रहती है। क्षेत्रवासी इस सबको लेकर नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत भी
करते रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। इसी
क्रम में सैक्टर 47 स्थित मालिबू टाऊन के सामने नगर निगम की पेयजल की
पाइप लाइन करीब एक सप्ताह से फटी हुई है, जिससे प्रतिदिन लाखों लीटर पानी
यूं ही बर्बाद हो रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इसकी शिकायत वे
नगर निगम के अधिकारियों से भी कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान होता
दिखाई नहीं दे रहा है। जहां एक ओर तो मालिबू टाऊन में आने-जाने वाले
लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं पेयजल की बर्बादी हो
रही है। उनका कहना है कि सरकार पेयजल के प्रति बड़े-बड़े स्लोगन देकर कि
जल है तो कल है लोगों से पानी की बर्बादी रोकने का आग्रह करती रही है,
लेकिन सरकार के इस आग्रह को अधिकारी व कर्मचारी कितना महत्व देते हैं, यह
क्षेत्र में फटी हुई पाइप लाइन को देखने से ही पता लग सकता है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि शीघ्र ही पाइप लाइन की मरम्मत कर लाखों
लीटर पानी की बर्बादी को रोका जाए। अन्यथा उन्हें सडक़ों पर उतरना पड़ेगा.

Comments (1)

  1. Records of patients with DT who were treated with CT in centers from the French Sarcoma Group were reviewed priligy tablet Concordance values between four pathologists were 90 in this trial, showing the applicability of this concept in real world trial settings 119

Comment here