NCRदेशराज्य

सरकार किसानों की फसल सीधे तौर पर खरीदने का करे प्रबंध : संतोख सिंह

गुडग़ांव, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान चौधरी
संतोख सिंह एडवोकेट ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि कोरोना वायरस के
चलते प्रदेश ही नहीं, अपितु पूरा देश लॉकडाउन में है। प्रदेश के किसान
जैसे-तैसे करके अपनी फसलों की कटाई कर रहे हैं। कटाई करने वाले मजदूर भी
उपलब्ध नहीं है। किसानों के पास अपनी फसल की ढुलाई के लिए पर्याप्त
संंसाधन भी नहीं हैं और न ही उनके पास भण्डारण की व्यवस्था है, जिससे
किसान अपनी फसल को आसानी से मंडियों में नहीं ले जा सके। ऐसे में सरकार
को उनकी फसलों खरीद की व्यवस्था उनके क्षेत्रों से ही करनी चाहिए। सरकार
किसानों की फसल को परोक्ष रुप से उनके क्षेत्रों से ही खरीदने की
व्यवस्था करे। सरकार को पूरे देश में स्पेशल टोल फ्री किसान हेल्पलाइन
नंबर जारी करना चाहिए, ताकि किसानों को अपनी फसल की कटाई, ढुलाई व बिक्री
के बारे में कोई भी परेशानी आती है तो वह सीधे सरकार से बात कर सके।

लिया, बेरोजगार संग के
अध्यक्ष पीएल कटारिया, सरबजीत सिंह आदि भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Comment here