गुरुग्राम। मेयर राजरानी मल्होत्रा ने मंगलवार को नई बस्ती में आयोजित महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मेयर राजरानी मल्होत्रा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि न केवल रामायण के रचयिता थे, बल्कि उन्होंने समाज को सत्य, करुणा और समानता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का जीवन हमें यह सिखाता है कि कठिन परिस्थितियों में भी आत्मबोध और परिश्रम के माध्यम से व्यक्ति महानता की ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकता है। मेयर ने कहा कि समाज में सद्भाव, भाईचारा और समानता बनाए रखने के लिए हमें महर्षि वाल्मीकि के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और शहर में स्वच्छता, शिक्षा व सामाजिक समरसता के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से महर्षि वाल्मीकि के जीवन और शिक्षाओं का संदेश भी दिया गया। मेयर राजरानी मल्होत्रा ने आयोजन समिति के सदस्यों को इस प्रेरणादायी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में एकता और जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
समाज में समरसता व सद्भाव का संदेश देते हैं महर्षि वाल्मीकि: राजरानी मल्होत्रा
