NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

 समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव शीघ्र ही आएंगे गुरुग्राम : मनीष यादव

गुरुग्राम।,हरियाणा में भी समाजवादी पार्टी अपनी राजनैतिक जमीन तलाशने में जुटी है। आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी हरियाणा में भी अपने उम्मीदवार उतार सकती है। इस सबके लिए पार्टी ने हरियाणा में गुरुग्राम जिले के मोलाहेड़ा गांव के मनीष यादव को समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी हरियाणा का प्रदेशाध्यक्ष बनाया हुआ है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता समय समय पर गुरुग्राम आते रहेे हैं। उन्हीं के दिशा-निर्देशों का मनीष यादव पालन करते हुए पार्टी को हरियाणा में मजबूती देने में जुटे हैं। गत दिवस मनीष यादव अपने साथियों के साथ पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव से लखनऊ स्थित कार्यालय में भेंट कर हरियाणा में पार्टी की गतिविधियों व राजनीति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मनीष यादव का कहना है कि शिवपाल यादव शीघ्र ही मोलाहेड़ा गांव स्थित पार्टी के कार्यालय में आएंगे और हरियाणा में पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को राजनैतिक मंत्र भी देंगे। उनका कहना है कि वह युवाओं को पार्टी से जोडऩे में जुटे हैं और शीघ्र ही मोलाहेड़ा पार्टी कार्यालय से साईकिल रैली का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें सपा से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य तथा कार्यकर्ता बड़़ी संख्या में भाग लेंगे।