NCRदेशराज्य

सब्जियां उगाकर कर रहे हैं लॉकडाउन का सदुपयोग

गुडग़ांव, कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग अपने घरों में
रहकर ही लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। वे जहां परिजनों के साथ बैठकर टीवी
आदि देख रहे हैं और बच्चों के साथ विभिन्न खेल आदि खेलकर अपना समय व्यतीत
कर रहे हैं। कुछ लोगों ने अपने घरों में सब्जियां भी पैदा की हुई हैं और
वे उनकी देखभाल कर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। इसी प्रकार भाजपा शीतला
मंडल के अध्यक्ष सीताराम सिंघल ने संजय ग्राम स्थित अपने आवास परिसर में
करेला, तुरई, लौकी, टमाटर, भिण्डी व बैंगन आदि सब्जियां उगाई हुई हैं।
उनका कहना है कि वह खुद ही इन सब्जियों की देखभाल करते हैं। इससे जहां
उनका समय अच्छे से व्यतीत हो जाता है, वहीं परिवार को भी जाती सब्जियां
प्राप्त हो जाती हैं। उनका कहना है कि यदि लोगों के आवास परिसर में खाली
जगह है तो उन्हें भी अपने यहां सब्जियां उगानी चाहिए, ताकि उन्हें ताजा
सब्जी उपलब्ध हो सके।

सोने के लिए चले गए थे। रात्रि में करीब 12 बजे 2 व्यक्ति मंदिर
परिसर में घुस गए। हालांकि उन्होंने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों
को तोड़ डाला था, लेकिन परिसर में लगा खूफिया कैमरे में उनकी सभी करतूत
कैद हो गई हैं। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी उपलब्ध कराई गई ह��

Comment here