NCRअध्यात्मदेशराज्य

सनातन वैदिक राष्ट्र निर्माण की मांग को लेकर साधु-संतों का आशीर्वाद व सहयोग जुटाने में लगे यति नरसिंहानंद सरस्वती

गुरूग्राम सनातन वैदिक राष्ट्र निर्माण की मांग को लेकर
आगामी एक सितम्बर से अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति
नरसिंहानंद सरस्वती ने पदयात्रा शुरु करने की घोषणा की हुई है। यह
पदयात्रा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास तक निकाली
जाएगी। यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व यति नरसिंहानंद सरस्वती अन्य
साधु-संतों का आशीर्वाद व सहयोग भी जुटाने में लगे हैं। इसी क्रम में
उन्होंने अपने गुरु स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज से उनके आश्रम में
पहुंचकर आशीर्वाद व सहयोग देने की प्रार्थना की। नरसिंहानंद सरस्वती का
कहना है कि भारत को सनातन वैदिक राष्ट्र बनाना वर्तमान समय की सबसे बड़ी
जरुरत है। अपने धर्म की रक्षा करने के लिए हम सभी को इजरायल देश को अपना
रोल मॉडल बनाना होगा। अन्यथा समाज बचता रहेगा और लोग इसका राजनैतिक लाभ
उठाते रहेंगे। स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती ने नरसिंहानंद की इस कार्यवाही
का समर्थन करते हुए उन्हें अपना सहयोग भरा आशीर्वाद भी दिया। उनके साथ गए
साधु-संतों व समाजसेवियों को सनातन वैदिक राष्ट्र निर्माण का संकल्प भी
दिलाया। इस अवसर पर हिमाचल के सत्यानंद सरस्वती, अभिषेक त्यागी, राहुल
वाल्मीकि, विनोदानंद सरस्वती, सुरेशानंद सरस्वती, हिमांशु शर्मा, बसंत
उपाध्याय आदि शामिल रहे।

Comment here