NCRUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशराजनीतिराज्य

सनातन धर्म की रक्षा के लिए 7 दिवसीय मां बगलामुखी महायज्ञ का हुआ शुभारंभ  

गुरुग्राम।सनातन धर्म तथा बांग्लादेश, पाकिस्तान व भारत में हिंदू समाज की रक्षा के लिए शिवपुरी स्थित हरमिलाप मंदिर परिसर में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज द्वारा 7 दिवसीय मां बगलामुखी महायज्ञ का शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्य यजमान विपुल मित्तल, अरुण त्यागी और विश्व धर्म संसद की मुख्य संयोजक डा. उदिता त्यागी, यति अभयानंद, यति धर्मानंद शामिल हुए। यह महायज्ञ 3 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने मां बगलामुखी और महादेव की प्रार्थना करते हुए कहा कि सनातन धर्म व हिंदू समुदाय अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रहा है। हिंदू समुदाय ने सदैव अहिंसा व सत्यनिष्ठा को अपनाया, लेकिन कट्टरपंथियों ने समुदाय को तहस-नहस करने का काम किया। बांगलादेश, पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदूओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। उनका कहना है कि कट्टरपंथियों ने मानवता को तार-तार कर दिया है। आज पाकिस्तान, भारत, अफगानिस्तान आदि देशों में हिंदू समुदाय अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। मासूमों के साथ अत्याचार हो रहा है। हम अपने हिंदू भाईयों को बचाने में नाकाम हो रहे हैं। उनका कहना है कि अब मां बांगलामुखी व भगवान शिव ही अपनी कृपा कर हिंदुओ को सद्बुद्धि दे और उनका उद्धार कर सकते हैं। उन्होंने महायज्ञ स्थल से सम्पूर्ण सनातन धर्मियों का आह्वान करते हुए महायज्ञ के लिए आमंत्रित किया। आयोजन को सफल बनाने में नरेश गर्ग, अशोक सिंहल, सुधीर गुप्ता, विकास अग्रवाल, पंकज गर्ग, अरुण त्यागी, संजीव त्यागी, अंकित त्यागी, सतीश गोयल, अतुल गर्ग आदि का सहयोग रहा।