गुरुग्राम। सनातन धर्म की रक्षा के लिए श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज ने रविवार को अपने सहयोगियों व अनुयायियों के साथ श्यामा श्याम मंदिर परिसर में 5 दिवसीय मां बंगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया, जिसमें संत, बुद्धिजीवियो व क्षेत्रवासियों ने आहूति डालकर सनातन धर्म की रक्षा के लिए कामना की। महाराज जी का कहना है कि यह मां बगलामुखी महायज्ञ आगामी 11 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने मां बगलामुखी और महादेव से प्रार्थना करते हुए कहा कि आज विश्व में सनातन धर्म के मानने वाले अपने धर्म, राष्ट्र, परिवार और अस्तित्व के संकट से जूझ रहे हैं। हमने सदैव अहिंसा और सत्यनिष्ठा को ही अपनाया लेकिन अन्य समुदाय इसे हमारी कमजारी समझ रहे हैं। उनका कहना है कि सनातन धर्म के मानने वालों केे साथ गलत व्यवहार हो रहा है, जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जा सकता। अपने सनातन धर्म को बचाने के लिए ही मां बंगलामुखी का यज्ञ किया जा रहा है। इस महायज्ञ में संजय धीमान, प्रवीण महादेव, डॉ उदिता त्यागी, यति अभयानंद, यति धर्मानंद, डॉ योगेंद्र योगी, मोहित बजरंगी, बिट्टू सिखेड़ा, मनोज सैनी, शालू सैनी, मनोचा खंडेलवाल, योगेंद्र शर्मा, संजीव जैन, राजू आदि मौैजूद रहे। सभी ने यज्ञ में आहूति भी डाली।
सनातन धर्म की रक्षा के लिए 5 दिवसीय मां बगलामुखी महायज्ञ का शुभारंभ
