अध्यात्मदेशराज्य

सनातन धर्म की रक्षा के लिए मां बंगलामुखी यज्ञ का हुआ शुभारंभ बंगलामुखी महायज्ञ है सक्षम मानव की सात्विक मनोकामना पूर्ण करने में : यति नरसिंहानंद

गुडग़ांव, सनातन धर्म और इसके मानने वालों की सुरक्षा व
सनातन धर्म के विरोधियों को सद्बुद्धि देने के लिए 5 दिवसीय मां
बंगलामुखी महायज्ञ का आयोजन अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक
यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा किया गया। इस आयोजन में सामाजिक व धार्मिक
संस्थाओं के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और उन्होंने महायज्ञ
में आहूतियां भी दी। यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि बंगलामुखी महायज्ञ
वास्तव में मानव के लिए कल्पवृक्ष के समान है, जो मानव की हर सात्विक
मनोकामना पूर्व करने में सक्षम है। संकट के इस समय में सनातन धर्म के
मानने वालों को मां बंगलामुखी की शरण में आना चाहिए। वेद और पुराणा दोनों
तरह की सनातन धार्मिक पद्धति में यज्ञ की महिमा का वर्णन है। उन्होंने
कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपने श्रीमुख से यज्ञ, दान और तप को किसी भी
मनुष्य के लिए अनिवार्य बताया है। ऐसे में प्रत्येक मानव का कर्तव्य है
कि वह प्रकृति और पर्यावरण के संतुलन तथा मानव की रक्षा के लिए यज्ञ
करें। बालयोगी ज्ञाननाथ महाराज ने कहा कि भारत वर्ष में वैदिक काल में
प्रत्येक घर, मंदिर और आश्रम में मानव की सुख शांति के लिए यज्ञ किया
जाता था, लेकिन आयुनिकता के इस दौर में और बदलते परिवेश में यह सब बंद हो
गया है। मानव की शांति के लिए यज्ञ की परंपरा को फिर से शुरु करना
पड़ेगा। उन्होंने सनातन धर्म के मानने वालों से आग्रह किया कि वे संगठित
होकर मानव समाज के लिए कार्य करें। इस आयोजन में तरुण जैन, अश्विनी
शर्मा, राजीव टंडन, संदीप थापर सहित यति सत्यदेवानंद सरस्वती, बाबा
परमिंद्र राय, पंडित मनोज शास्त्री, यति सेवानंद सरस्वती, मोहित बजरंगी
आदि भी शामिल रहे।

true}},{“c.bing.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“rtb.gumgum.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“match.rundsp.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“server.exposebox.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“www.clicktripz.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“widget.perfectmarket.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“static.clicktripz.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“doc-0k-1g-docs.googleusercontent.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“doc-14-44-docs.googleusercontent.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“www.dccomics.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“images1-fabric.practo.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“p4-banuskookowhk-4vjjy7t7s62wzs52-823889-s1-v6exp3-v4.metric.gstatic.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“p4-banuskookowhk-4vjjy7t7s62wzs52-823889-i2-v6exp3.ds.metric.gstatic.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“p4-banuskookowhk-4vjjy7t7s62wzs52-823889-i1-v6exp3.v4.metric.gstatic.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“p4-banuskookowhk-4vjjy7t7s62wzs52-if-v6exp3

Comment here