गुरुग्राम। साईबर सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में स्ट्रीट डॉग्स के आतंक से लोगों का सडक़ों पर अब पैदल चलना मुश्किल हो गया है। राह चलते लोगों पर कब स्ट्रीट डॉग्स हमला कर दें, कोई पता नहीं। आए दिन हो रही घटनाओं से प्रशासन भी सबक नहीं ले रहा है। राजेंद्रा पार्क छठ घाट के निकट धर्मकांटे वाली गली में टहल रहे एक बुजुर्ग पर अचानक स्ट्रीट डॉग्स के झुण्ड ने हमला कर घायल कर दिया। बुजुर्ग ने स्ट्रीट डॉग्स से बचने का प्रयास किया, जिससे वह चोट लगने से घायल हो गए। क्षेत्र के समाजसेवी राजेश पटेल का कहना है कि 65 वर्षीय पशुपतिनाथ तिवारी सुबह के समय क्षेत्र की गली में टहल रहे थे तो अचानक स्ट्रीट डॉग्स का झुण्ड आया और उन पर हमला कर दिया। पशुपतिनाथ ने बचने का प्रयास किया, लेकिन गिरने के कारण उन्हें घुटने व कोहनी में चोटें आई हैं। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए, ताकि उन्हें टीका लगवाया जा सके। पटेल का कहना है कि गत दिनों सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में स्ट्रीट डॉग्स के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, लेकिन गुरुग्राम में कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं। फिर भी प्रशासन इन स्ट्रीट डॉग्स के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रहा है। हाल ही में एक बच्ची को भी स्ट्रीट डॉग ने काटा था, जिससे वह घायल हो गई थी।
सडक़ किनारे टहल रहे बुजुर्ग पर स्ट्रीट डॉग्स के झुण्ड ने हमला
