गुरुग्राम, किसान आंदोलन को गुडग़ांव का संयुक्त किसान
मोर्चा भी पिछले 57 दिन से समर्थन करता आ रहा है। आंदोलन के समर्थन में
मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। धरने का समर्थन करने वालों की
संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इनमें विभिन्न सामाजिक संस्थाएं,
किसान व मजदूर संगठन के सदस्य शामिल हैं। मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोख
सिंह ने बताया कि सरकार किसानों की समस्याओं को हल करने के प्रति गंभीर
नहीं है। किसान आज मंगलवार को पगड़ी संभाल दिवस मनाएंगे। उन्होनें धरने
पर आए लोगों से आग्रह किया कि वे आज मंगलवार को पगड़ी बांधकर धरना स्थल
पर आएं। सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्वमंत्री कैप्टन अजय
यादव, जिला प्रभारी हरपाल सिंह भुरा भी किसानों के आंदोलन का समर्थन करने
के लिए धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि
सरकार किसान समस्याओं का हल करना ही नहीं चाहती। किसान आंदोलन को लंबा
खींचकर तोडऩा चाहती है, लेकिन किसानों के हौंसले बुलंद हैं। जब तक तीनों
कानून रद्द नहीं हो जाते और किसानों की मांगे नहीं मान ली जाती, तब तक
आंदोलन जारी रहेगा। किसान नेता राव कमलवीर, गजेसिंह कबलाना, आरएस राठी व
बीरु सरपंच ने कहा कि शहीदएआजम भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह ने किसान
आंदोलन चलाया था, जिसका नाम पगड़ी संभाल था। अजीत सिंह की जयंती यानि कि
पगड़ी संभाल दिवस आज मनाया जाएगा। धरने पर बैठने वालों में पूर्वमंत्री
सुखबीर कटारिया, सुधीर चौधरी, सतबीर पहलवान, सुनीता सहरावत, जिला बार के
पूर्व सचिव अरुण शर्मा अधिवक्ता, डा. धर्मवीर राठी, धर्मराज भारद्वाज,
सुशील भारद्वाज टूलर, मनोज भारद्वाज, पूजा शर्मा आदि मौजूद रहे।
Comment here