गुरूग्राम, किसान आंदेालन के समर्थन में संयुक्त किसान
मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना 32वें दिन भी जारी रहा। धरने में बड़ी
संख्या में क्षेत्र की 36 बिरादरी के लोग अपनी उपस्थिति प्रतिदिन दर्ज
करा रहे हैं। मोर्चा के अध्यक्ष संतोख सिंह, राव कमलवीर, आरएस राठी,
गजेसिंह कबलाना ने कहा कि जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब
तक उनका धरना जारी रहेगा। उन्होंने केंद्र सरकार से भी मांग की है कि वह
हठधर्मिता का त्याग कर किसानों की मांगों पर विचार कर तीनों कृषि कानूनों
को निरस्त करे, ताकि किसान अपना आंदोलन समाप्त कर अपने घर वापिस जा सकें।
धरने में श्रमिक नेता अनिल पंवार, बलवान सिंह, विरेंद्र कटारिया, नवनीत
रोज, अमित शर्मा, अधिवक्ता निहाल सिंह धारीवाल, अरुण शर्मा, पूर्व पार्षद
जसबीर ठाकरान, परमिंद्र कटारिया, डा. सारिका आदि शामिल रहे।
Comment here