गुरुग्राम। सामाजिक संस्था महिला शक्ति मंच द्वारा सैक्टर 4 स्थित वैश्य समाज धर्मशाला परिसर में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा का कहना है कि कथा के चौथे दिन कथाव्यास आचार्य गौरीशंकर महाराज ने कथा के विभिन्न प्रसंगों का संगीतमय शैली मे वर्णन किया। उन्होंने समय चक्र, श्रीराम के राजतिलक, श्रीराम, लक्ष्मण व सीता का वनगमन आदि के प्रसंगों का मनोरम वर्णन किया। आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। उनका कहना है कि श्रीराम ने माता-पिता का सम्मान करते हुए उनके वचनों को पूरा किया। उनके महान कार्यों के लिए ही उन्हें महापुरुष कहा जाता है। आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में सनटेक इंडिया के चेयरमैन केआर शर्मा, दौलताबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन जिंदल, सुमन लॉजिस्टिक के रामफल शर्मा शामिल हुए और उनका स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में रामनिवास, दिलबाग, सुरेंद्र कौशिक, जगबीर रोहिल्ला, नीरज त्यागी, दिनेश, अनिल शर्मा, सुरेंद्र अशोक एरन, मदनलाल, नरेश अदलखा, कपिल आदि शामिल हुए।
संगीतमय शैली में गौरी शंकर महाराज ने श्रीराम कथा का किया वर्णन

