NCRअर्थव्यवस्थाराज्य

संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए नगर निगम करा रहा है फॉगिंग

गुडग़ांव, कोरोना वायरस के प्रकोप से शहरवासियों को
बचाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां की हुई हैं। कोरोना का भय
अभी समाप्त नहीं हुआ है। बदलते मौसम में अन्य बीमारियां भी अपना रौद्र
रुप दिखाना शुरु कर देती हैं, इनसे बचाव के लिए नगर निगम प्रशासन ने शहर
के विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग भी शुरु की हुई है। शनिवार को सैक्टर 4
क्षेत्र स्थित सूर्य विहार कालोनी व अन्य क्षेत्रों में नगर निगम
कर्मियों द्वारा फॉगिंग की गई। कर्मियों ने कालोनीवासियों से आग्रह किया
कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहें। बेवजह अपने घरों
से न निकलें, क्योंकि इससे कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहती
हैं। सामाजिक दूरी का पालन करें। कालोनी की विभिन्न गलियों में फॉगिंग
कराई गई, ताकि मच्छरों का प्रभाव मानव जाति पर न पड़ सके और लोग संक्रामक
बीमारियों की चपेट में न आ सकें ।

Comment here