NCRदेशराज्य

संकट की इस घड़ी में शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा है देश : अरुण शर्मा

गुडग़ांव, पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी संकट का सामना
कर रहा है, लेकिन अथक प्रयासों के बावजूद भी इस महामारी पर अभी पूरी तरह
से नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। हमारे देश में भी कोरोना पीडि़तों की
संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसी दौरान विशाखापटनम में गैस
रिसाव की घटना घटित हो गई, जिसमें करीब दर्जनभर लोगों की दर्दनाक मौत हो
गई और हजारों लोग व जीव-जंतु भी इस घटना में घायल हो गए। औरंगाबाद में
रेल हादसे में भी एक दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गई। इस तरह की
विपत्तियों ने देश को हिलाकर रख दिया है। सरकार को इन घटनाओं से पीडि़त
परिवारों की पूरी सहायता करनी चाहिए। यह कहना है सामाजिक संस्था भगवान
श्री परशुराम सेवादल के अध्यक्ष पंडित अरुण शर्मा एडवोकेट का। उनका कहना
है कि रमजान का माह चल रहा है, जिसे मुस्लिम समुदाय में पाक माह माना
जाता है, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान रमजान के दौरान भी कश्मीर में आतंकी
घटनाओं को अंजाम देने में बाज नहीं आ रहा है। उन्होंने इन घटनाओं में
मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए सरकारसे आग्रह किया है कि इस संकट की
घड़ी में मृतकों के परिवारों को समुचित सहायता देना ही एक सच्ची
श्रद्धांजलि है। देशवासी कोरोना को लेकर पहले से ही बेहद परेशान हैं और
आतंकवाद की वजह से देश के जवान भारत की सीमा पर लोहा लेते हुए शहीद हो
रहे हैं। संकट की इस घड़ी में देश इन शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा है।

Comments (1)

  1. priligy cost Then data was collected and presented in tables and figures for statistical analysis

Comment here