NCRदेशराज्य

श्रीराम रसोई भी जरुरतमंदों को करा रही है भोजन उपलब्ध

गुडग़ांव, वैश्विक महामारी कोरोना के चलते केंद्र व प्रदेश
सरकारों ने लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। इस दौरान जरुरतमंद लोगों की
सहायता के लिए जिला प्रशासन व सामाजिक संस्थाएं आगे आई थी। इसी क्रम में
जननायक जनता पार्टी (जजपा) के जिलाध्यक्ष व वजीराबाद के पूर्व सरपंच सूबे
सिंह बोहरा के निर्देशनुसार सैक्टर 53 क्षेत्र में श्रीराम रसोई द्वारा
प्रतिदिन बड़ी संख्या में जरुरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया जा रहा है,
ताकि इस विकट परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। रसोई संचालकों का
कहना है कि जनसेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। कोरोना जैसी वैश्विक
महामारी से निपटने के लिए सभी एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे हैं। जरुरतमंद
लोगों का विशेष रुप से ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भोजन वितरित
करते समय सामाजिक दूरी का पालन कराया जाता है। जिला प्रशासन के सभी
दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर भोजन वितरित किया जाता है। नेक कार्य
में सहयोग करने वालों में अजीत यादव, संदीप यादव, मनीष यादव, मोनू
नंबरदार, विशाल, चंकी, ओम, अनिल, मदन फौजी, दीपक आदि शामिल हैं।

Comment here