गुडग़ांव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रदेश
संघचालक पवन जिंदल का कहना है कि संपूर्ण आस्था के प्रतिरुप भगवान
श्रीराम की जन्मस्थली धर्म नगरी अयोध्या की पवित्र भूमि पर श्रीराम लला
के भव्य एवं दिव्य मंदिर की स्थापना की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। 5
शताब्दियों की लंबी प्रतीक्षा, संघर्ष एवं तप के बाद असंख्य सनातनी
बंधु-बांधवों के स्वप्र को साकार करते हुए आज 5 अगस्त को श्रीराम लला के
भव्य दिव्य मंदिर की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी
जाएगी और कई साधु-संत इस कार्यक्रम के साक्षी भी रहेंगे। पवन जिंदल का
कहना है कि कोरोना महामारी के चलते हर कोई इस कार्यक्रम में भागीदार नहीं
हो पाएगा। इसलिए अपने घरों, दुकानों व कार्यस्थलों पर 5 अगस्त को भगवा
पताका फहराएं। अपने घरों में अधिक से अधिक दीपक प्रज्जवलित कर अपने
क्षेत्रवासियों व संबंधियों को घरों में पताका लगाने व दीप प्रज्जवलित
करने के लिए प्रोत्साहित करें और लोगों को बताएं कि उनकी श्रीराम मंदिर
निर्माण की मनोकामना पूरी होने जा रही है।
श्रीराम मंदिर निर्माण पर आज सभी अपने घरों पर भगवा पताका लहराकर करें दीप प्रज्जवलित : पवन जिंदल

Comment here