गुरुग्राम। सैक्टर 9 की हाउसिंग बोर्ड कालोनी के धर्मप्रेमियों द्वारा 7 दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का कालोनी परिसर में आयोजन किया जा रहा है, जिसमें धर्माचार्य भरतलाल शास्त्री संगीतमय शैली में कथा का रसस्वादन कराया। आयोजन में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए और कथा का श्रवण किया। धर्माचार्य भरतलाल शास्त्री ने कहा कि कृष्ण-सुदामा की मित्रता बहुत प्रचलित है। सुदामा गरीब ब्राह्मण थे। अपने बच्चों का पेट भर सके, उनता भी सुदामा के पास नहीं था। सुदामा की पत्नी ने सुदामा से कहा कि आप कई बार भगवान कृष्ण की बात करते हो। आपकी पुरानी मित्रता है। वे तो द्वारका के राजा हैं, वहां क्यों नहीं चले जाते। सुदामा को पत्नी की बात लग गई और वह कृष्ण से मिलने निकल पड़े। कृष्ण और सुदामा का पे्रम यानी कि सच्चा मित्र प्रेम दोनों दोस्त बड़ी ही उत्सुकता से मिले। उन्होंने कहा कि दोस्ती में अमीरी और गरीबी नहीं देखी जाती। इसलिए इतने युगों के बाद भी दुनिया कृष्ण और सुदामा की दोस्ती को सच्चे मित्र व प्रेम के प्रतीक के रूप में याद करती है। आज रविवार को हवन-यज्ञ के साथ कथा का समापन होगा और विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण करेंगे।
श्रीमदभागवत कथा में श्रीकृष्ण-सुदामा की दोस्ती की सुनाई दास्तां

